Virat Kohli names Nasser Hussain as favourite commentator during chat with Pietersen|वनइंडिया हिंदी

2020-04-07 366

Virat Kohli was asked to select his favourite commentator during the Instagram live with Kevin Pietersen and Kohli took the name of former England captain Nasser Hussain. “Be careful how you answer this, because, this could end badly for you. Your favourite commentator?” Pietersen posed the question to Kohli. Kohli replied, “My favourite commentator is (pauses)...it is easy. It is not you, come on. My favourite commentator is (pauses)... Nasser (Hussain).”

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तो करोड़ों के फेवरेट हैं. दुनिया भर में कोहली के चाहने वाले हैं. लेकिन, क्या आपको पता है क्रिकेट में विराट कोहली के फेवरेट कमेंटेटर कौन हैं? इस बात का खुलासा खुद विराट कोहली ने किया है. कोहली ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासेर हुसैन को पसंदीदा कमेंटेटर बताया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों विराट कोहली और केविन पीटरसन इंस्टाग्राम लाइव में आपस में बातें कर रहे थे. ये एक इंटरव्यू सेशन जैसा ही था. जिसमें पीटरसन कोहली से कई मुद्दों पर बातें कर रहे थे. इन सबके बीच पीटरसन ने विराट से ये भी पूछ लिया कि उनका फेवरेट कमेंटेटर कौन है. इसके बाद उन्होंने जो जवाब दिया उससे पीटरसन का दिल टूट गया.

#ViratKohli #NasserHussain #KevinPietersen